झांसी, 10 अगस्त। बुंदेलखंड के झांसी जिले में आज कृमि मुक्ति अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। इस अभियान का आयोजन जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों, मदरसों, और आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया।


सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बाहर दतिया गेट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सदर विधायक पं. रवि शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि जिले में 9,33,260 गोलियां खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो बच्चे आज अनुपस्थित रहे, उन्हें 14 अगस्त को माॅपअप दिवस पर यह गोली दी जाएगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं भी एल्बेंडाजोल की गोली खाई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री कल्पना सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और डॉ. रामबाबू कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में डॉ. उत्सव राज, डॉ. विजयश्री शुक्ला, डॉ. रमाकांत स्वर्णकार समेत कई स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने विद्यालय में बच्चों को स्वयं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान की शुरुआत की।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन
