झांसी ,29 जुलाई। उत्तर प्रदेश के कृमि मुक्ति अभियान के तहत बुंदेलखंड के झांसी जनपद में 10 अगस्त 2024 को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।
इस अभियान के तहत जनपद के ब्लाकों एवं शहरी क्षेत्र में 10 अगस्त को सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यत्रियों के माध्यम से 1 से 5 वर्ष के पंजीकृत बच्चे,6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले सभी बालक बालिकाएं तथा ईंट -भट्टों इत्यादि पर काम करने वाले श्रमिक एवं घुमंतू लाभार्थी को कृमि एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई जाएगी ।

जनपद के सभी विद्यालयों, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, मदरसा एवं केंद्रीय विद्यालयों में 6 से 19 वर्ष तक के छात्रों को शिक्षकों के माध्यम से टैबलेट खिलाई जाएगी। इस संबंध में डीआईओएस, बेसिक शिक्षा अधिकारी, आईसीडीएस के द्वारा अधिनस्थ स्टाफ को आदेश जारी किए जा चुके हैं ।
नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार ने सभी प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कृमि मुक्ति दिवस के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चुरा करके और दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गली चबाकर अथवा चुरा कर खिलाई जानी है। यह गोली आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा शिक्षकों को अपने सामने ही खिलानी है।
डॉ. उत्सव राज पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि होने के कारण बच्चों के पोषण स्तर मैं कमी आती है, उसके सीखने की क्षमता तथा विद्यालयों में उपस्थित पर प्रभाव पड़ता है अतः आवश्यक है कि कृमि संक्रमण का इलाज सुरक्षित और लाभकारी डी वार्मिंग टैबलेट्स एल्बेंडाजोल उपयोग करके किया जा सकता है ।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ.विजयाश्री शुक्ला ने कृमि संक्रमण से बचने के कई तरह के सुझाव दिए जैसे नाखून साफ और छोटे रखें, आसपास सफाई रखें ,जूते पहने खुले में शौच न करें अपने हाथ साबुन से धोएं ,साफ पानी से फल व सब्जियां धोएं,खाने को ढक कर रखें हमेशा साफ पानी पिए।
इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ. एनके जैन नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. उत्सव राज स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. .विजयाश्री शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन