झांसी 09 जुलाई । बुंदेलखंड के झांसी में प्रदेश की योगी सरकार की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य बेसहारा बच्चों के जीवन यापन में मददगार साबित हो रही है। झांसी जिले में इस योजना के तहत वर्तमान समय में 649 लाभार्थी बच्चों और किशोरों को आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।
झांसी के जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि सरकार बेसहारा बच्चों को पात्रता के आधार पर इस योजना के दायरे में लाने के लिए निरन्तर काम कर रही है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत वर्तमान समय में झांसी जिले में 649 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। योजना के लिए नए लाभार्थियों के चिन्हांकन का काम चल रहा है।
योजना के लिए पात्र बच्चों के चिन्हांकन का काम निरंतर चल रहा है। योजना के तहत लाभार्थी को 2500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, जिससे वह शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी अन्य मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सके।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत 23 साल से कम उम्र के उन लाभार्थियों की मदद की जाती है, जिनके माता-पिता अथवा दोनों में किसी एक की मृत्यु 1 मार्च 2020 के बाद कोविड के अलावा किसी अन्य कारण से हो गयी हो। योजना के लिए परिवार की वार्षिक आमदनी तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए। योजना का मकसद यह है कि बेसहारा बच्चों के जीवन यापन में आने वाली कठिनाई को दूर करते हुए उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जा सके।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन