झांसी 22 22 जून । बुंदेलखंड के झांसी नगर निगम की कार्यकारिणी में नये छह सदस्यों के चयन के लिए शनिवार को हुए चुनाव में सभी नये सदस्य बिना किसी विरोध के निर्वाचित घोषित किये गये।
निर्वाचन प्रक्रिया नगर निगम के सदन हाल में सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख शनिवार की सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें भाजपा के पांच व बसपा एक पार्षद ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। सिर्फ 6 नामांकन पत्र दाखिल होने पर चुनाव की अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर निर्वाचन अधिकारी ने सभी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिए। इस प्रकार कार्यकारिणी में भाजपा के 9 व विपक्ष के 3 सदस्य शामिल हुए। वहीं अब सबकी निगाहें उप सभापति चुने जाने पर टिक गई, जिसकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जायेगी।
15 जून को कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद लाटरी सिस्टम के तहत 6 सदस्य बाहर होने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को 6 सदस्यों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सहायक निर्वाचन अधिकारी अखिल पांडेय की देखरेख में शुरू हुई। सुबह 11 से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो भाजपा के पार्षद दिनेश प्रताप सिंह उर्फ बंटी राजा, मुकेश सोनी उर्फ बंटी सोनी, प्रवीण लखेरा, आशीष तिवारी व मोनिका गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी सौंपा। तो वहीं विपक्ष से बसपा के पार्षद महेश गौतम ने भी नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
6 सदस्यों के लिए होने वाली चुनावी प्रक्रिया में सिर्फ 6 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जाने पर निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय हो गया लेकिन चुनाव की अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। साथ ही सभी को प्रमाण पत्र सौंप गए।
भारतीय जनता पार्टी ने पहले से ही चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सभासदों को सदस्य बनने के लिए मंथन शुरू कर दिया था और बहुमत के हिसाब से पांच पार्षदों के नाम पर पार्टी बीती देर रात मोहर लगा दी थी। वहीं विपक्षी खेमे एक पार्षद को कार्यकारिणी में भेजने के लिए बहुमत था, लेकिन विपक्ष दो पार्षद कार्यकारिणी में की जोर आजमाइश कर रहा था। जिसमें बसपा के पार्षद महेश गौतम व कांग्रेस के पार्षद कन्हैया कपूर का नाम सामने आया। लेकिन चुनाव के ऐन वक्त पर आपसी सहमति से सिर्फ महेश गौतम के नाम पर मोहर लगाई गई।
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने फिर से नगर निगम परचम लहराया। अब कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से किसी एक सदस्य को उप सभापति बनाया जायेगा, जिसके लिए जल्द ही प्रक्रिया होगी। साथ ही उप सभापति की कुर्सी पर भाजपा का ही कब्जा कायम रहेगा।
कार्यकारिणी चुनाव प्रक्रिया के दौरान महापौर बिहारी लाल आर्य, सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी राम आरपी निरंजन, एमएलसी राम तीरथ सिंघल, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे, व्यापारी नेता मनमोहन गेड़ा समेत पार्षदगण मौजूद रहे। नगर आयुक्त सत्यप्रकाश एवं निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। अब नगर निगम कार्यकारिणी में भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह, मुकेश सोनी, मोनिका गुप्ता, आशीष तिवारी, प्रवीण लखेरा, प्रदीप खटीक, अमित राय, कामेश अहिरवार, प्रियंका साहू, निर्दलीय विकास खत्री, आम आदमी पार्टी के आशीष रायकवार व बसपा के महेश गौतम शामिल हुए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन