झांसी के वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव

झांसी के वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव हुए पंचतत्व में विलीन

/

झांसी 21 जून। बुंदेलखंड में झांसी महानगर के वरिष्ठ पत्रकार और आज तक के झांसी जिला संवाददाता अमित श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार आज बड़ागांव गेट बाहर मुक्तिधाम में कर दिया गया।

अमित श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय छैल बिहारी श्रीवास्तव का हृदयगति रूकने से हुए कल निधन हो गया था । वह 46 वर्ष के थे। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास हंटर बीड़ी फैक्ट्री के पास छनियापुरा से उठी और बडागांव मुक्ति धाम में उनके छोटे भाई अभय श्रीवास्तव  ने मुखाग्नि दी।

स्वर्गीय श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी सुनीता श्रीवास्तव (44) एक पुत्री ज्ञाना श्रीवास्तव (13) और एक  पुत्र गर्वित श्रीवास्तव (07)  तथा हैं। वह करीब दस साल से अधिक समय से जाने माने न्यूज चैनल आज तक के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत थे।

अमित जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए पत्रकार जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी सेवाओं को याद किया गया।

गौरतलब है कि स्वर्गीय श्रीवास्तव गुरूवार को मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में हिस्सा लेने के बाद साथियों के साथ भोजन कर जब घर लौटे तो उन्हें काफी असहजता महसूस हुई। परेशानी बढ़ने पर वह जिला अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही हृदयगति रूकने से उनका निधन हो गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। अमित जी के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी और प्रशासन ने भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक जताया है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड के किसान उगायें ढेंचा,खरीदेगी सरकार:सूर्यप्रताप शाही

Next Story

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झांसीवासियों ने किया जमकर योग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)