झांसी 16 मार्च । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा करने के साथ ही देश भर में आर्दश आचार संहिता लागू कर दी गयी है और झांसी जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वाचन तैयारियों में जुट गया है।
निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद यहां जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में नवनिर्मित सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा सभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। लोकसभा क्षेत्र झांसी में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा। इसके संबंध में 26 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई रहेगी जबकि 06 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 04 जून को होगी।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता के लागू होने के साथ ही एफएसटी और एसएसटी टीमों ने सरकारी कार्यालयों और अन्य जगहों से होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू कर दिया है ,जिसे 24 घंटे के भीतर समाप्त करना है। इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र (बबीना ,झांसी नगर, मऊरानीपुर, ललितपुर और महरौनी) के लिए रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है।
झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2257 पोलिंग स्टेशन और 1381 पोलिंग सेंटर बनाये गये हैं, इनको 31 जोनल और 204 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इन जगहों पर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चति करने के लिए 35 एफएसटी और 33एसएसटी टीमों के साथ वीडियोसर्विलांस टीम भी रहेंगी ,जो विभिन्न रैलियों पर नजर रखेंगी ताकि रैलियों में होने वाले खर्च का लेखा जोखा रखा जा सके।
यहां 18 लाख 08 हजार690मतदाता है जिनमें 09 लाख 51 हजार 632 पुरूष और 08 लाख 56 हजार986 महिला मतदाता है। मतदाओं का लिंगानुपात 887 और ईपी अनुपात 60.65 है । इस बार इस क्षेत्र में 18 से 19 साल के 25770 नये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान 221 मजरों को वल्नरेबल मतदान स्थलों व 107 को वल्नरेबल मतदानकेंद्रों के रूप में चिंहित किया गया है। इन स्थानों पर मतदान को लेकर अतिरिक्त तैयारी की जा रही है।
यहां 18 लाख 08 हजार690मतदाता है जिनमें 09 लाख 51 हजार 632 पुरूष और 08 लाख 56 हजार986 महिला मतदाता है। मतदाओं का लिंगानुपात 887 और ईपी अनुपात 60.65 है । इस बार इस क्षेत्र में 18 से 19 साल के 25770 नये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान 221 मजरों को वल्नरेबल मतदान स्थलों व 107 को वल्नरेबल मतदानकेंद्रों के रूप में चिंहित किया गया है। इन स्थानों पर मतदान को लेकर अतिरिक्त तैयारी की जा रही है।
श्री कुमार ने बताया कि आचार संहिता में व्यापारियों को 50 हजार तक की राशि ले जाने की छूट है लेकिन इससे अधिक राशि होने पर प्रमाणिक प्रति साथ होना अनिवार्य है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में केस टू केस कार्रवाई की जायेगी और यह भी ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में आमजन को असुविधा या परेशानी न हो।
इस दौरान मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि झांसी के मध्यप्रदेश से लगते सीमावर्ती इलाकों में चुनाव के दौरान 42 बेरियर पॉइन्ट बनाये गये हैं और दोनों राज्यों की पुलिस आवश्यक समन्वय के साथ चुनाव प्रक्रिया को निर्बाध संपन्न कराने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के साथ सूचनाओं के आदान प्रदान को लेकर भी प्रभावी काम हो रहा है।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करने के साथ क्षेत्र के लोगों को प्रशासन की ओर से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन