वंदे भारत की सौगात

बुंदेलखंड क्षेत्र को मिली दूसरी अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत की सौगात

झांसी 13 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र विशेषकर झांसी मंडल के क्षेत्रवासियों को  हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच एक नयी वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर दी है। इसके अलावा झांसी मंडल की 29 परियोजनाओं का रेल कोच नवीनीकरण कारखाना झांसी सहित लोकार्पण, शिलान्यास , उदघाटन और राष्ट्र को समर्पण किया गया।

वंदे भारत की सौगात

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय  केंद्रीय राज्य मंत्री एमएसएमई  भानू प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि एक और वंदे भारत की शुरुआत व कोच फैक्ट्री आदि का लोकार्पण ,भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास , लोकार्पण  और शुभारम्भ कर प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा किया है।

वंदे भारत की सौगात

झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुंदेलखंड क्षेत्र वासियों को दी गयी एक और अनूठी सौगात बताया है जिसकी मदद से अब अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पर्यटक बड़ी संख्या में बुंदेलखंड का रूख कर पायेंगे। इस क्षेत्र में ऐसे अत्याधुनिक ट्रेन के होने से अब अधिक से अधिक लोग बुंदेलखंड के सुंदर पर्यटक स्थलों पर पहुंच बना सकेंगे। यहां पर्यटन के विकास में इस सौगात की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

वंदे भारत की सौगात

उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल में भी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास , लोकार्पण और शुभारम्भ किया गया । इसके अंतर्गत झांसी मंडल में रेल कोच नवीनीकरण कारखाना ,जन औषधि केन्द्र, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 3-18 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल (स्टेशन नाम – झांसी ,भिंड , मुरेना,ललितपुर ,खजुराहो ,छतरपुर,डबरा ,ग्वालियर ,टीकमगढ़ ,चित्रकूट , उरई ,महोबा ,मऊरानीपुर और तालबेहट के साथ साथ गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स ,04 गुड्स शेड(छतरपुर,टीकमगढ़ ,सांक और गोहद रोड ), झांसी –मथुरा तीसरी लाइन के खंड शामिल हैं।

इस दौरान छतरपुर से कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कुमार, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा के साथ झांसी सांसद अनुराग शर्मा, खजुराहो में सांसद विष्णु दत्त शर्मा , दतिया में सांसद दतिया भिंड  संध्या राय, हमीरपुर रोड में सांसद राज्यसभा  बाबू राम निषाद सहित अलग अलग स्थानों पर स्थानीय  विधायक  और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित मंडल के सभी अधिकारी अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सीएए को लेकर किसी के बहकावे में न आये अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई निश्चित: ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

Next Story

योगी ने झांसी स्मार्ट सिटी के तहत दी 1.20 अरब की योजनाओं की सौगात

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)