झांसी 10 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को भारतीय रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ करने जा रहे हैं और इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल को भी विभिन्न परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है।
झांसी मंडल के रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के साथ साथ झांसी रेल मंडल को भी कई परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैँ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस दिन हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो के बीच एक नयी वंदे भारत ट्रेन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इस तरह झांसी मंडल वासियों को एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है।
श्री सिन्हा ने बताया कि इसके साथ साथ झांसी रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का लोर्कापण भी श्री मोदी वर्चुअली करेंगे। साथ ही 18 रेलवे स्टेशनों (झांसी, भिंड ,मुरैना, ललितपुर, खजुराहो, छतरपुर, डबरा,ग्वालियर, टीकमगढ़ , चित्रकूट, उरई, महोबा, मऊरानीपुर और तालबेहट) पर शुरू हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल,गति शक्ति कार्गो टर्मि ल्स (एनयूपीपीएल-हमीरपुर रोड), चार गुड्स शेड ( छतरपुर, टीकमगढ, सांक और गोहद रोड) तथा झांसी -मथुरा तीसरी लाइन के खंड का भी शिलान्यास और लोकार्पण कर इन्हें देश को समर्पित करेंगे।
इस दौरान, डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के साथ, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा विवेक मिश्रा,अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परिचालन आर डी मौर्य, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन