झांसी 10 मार्च । यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की मासिक बैठक रविवार को उपजा के जिला कार्यालय पर झांसी ईकाई जिलाध्यक्ष सोनिया पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।साथ ही संगठन से जुड़ी हुई महिला पत्रकारों की हाल की उपलब्धियों के मद्देनजर उन्हें सम्मानित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को लगनशील होकर संगठन के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए मुद्दों पर विचार विमर्श कर आगामी रुप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के प्रसार को लेकर भी चर्चा की गयी, वही संगठन की महिला पत्रकारों को आगामी समय में सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महामंत्री दीपक जौहरी, कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना, संगठन मंत्री राजेश चौरसिया, योगेन्द्र कुमार शर्मा, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, देवेन्द्र शुक्ला, राजीव सक्सेना, मीडिया प्रभारी रोहित झा,सह मीडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी, वैभव सिंह, बबलू रमैया, सरिता सोनी, संगीता रायकवार, धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन