झांसी 04 मार्च। झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र में राह चलते महिला से जेवरात की लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने यहां पुलिस लाइन में इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त 2023 को नितिन पाल अपनी बहन वैष्णवी को ससुराल छोड़ने जा रहे थे । इसी दौरान तीन बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर रास्ते में रोका और वैष्णवी के पहने हुए गहने उतरवाकर मौके से फरार हो गये। घटना की तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस टीमें लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहीं थीं ।
थाना पुलिस को लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोगरी पुल के करीब बाजना रोड के निकट से थाना रक्सा से सुनील लोधी, सुरेंद्र लोधी और शिवम लोधी को गिरफ्तार किया है। उनसे दो अवैध तमंचे और वैष्णवी के गहने बेचकर हासिल किये गये रूपयों में से 52 हजार रूपये अपराधियों के पास से बरामद किये गये।
सभी को जेल भेजा जा रहा है। एक को छोड़ बाकी दो पर विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। यह मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले हैं यह इस जिले के आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये अय्याशी के लिए लूट को अंजाम देते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन