योगी को पत्र

रवि शर्मा और राजीव सिंह पारीछा ने किसानों के हित में लिखा योगी को पत्र

///

झांसी 04 मार्च । बुंदेलखंड के झांसी जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए फसल नष्ट होने के कारण व्यापक स्तर पर हुए नुकसान के मद्देनजर झांसी सदर विधायक रवि शर्मा और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने किसानों की मदद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को पत्र लिखा।

 योगी को पत्र

श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा “ बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसले चौपट होने के कारण विशेष तौर से झांसी विधानसभा के गांव हंसारी, बिजौली, राजगढ़, भगवंतपुरा, सिमराहा, सिंगर्रा, श्रीनगर के किसानों  को अत्यधिक नुकसान हुआ है और किसान परिवार जो कृषि पर ही निर्भर रहते हैं, के समक्ष भीषण संकट उत्पन्न हो गया है। आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त गांवों में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई और शत प्रतिशत मुआवजा स्वीकृत करने के लिए शीघ्र ही ठोस कदम उठाने की कृपा करें।

झांसी 03 मार्च । बुंदेलखंड के झांसी जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए फसल नष्ट होने के कारण व्यापक स्तर पर हुए नुकसान के मद्देनजर झांसी सदर विधायक रवि शर्मा और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने किसानों की मदद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को पत्र लिखा।

इसी प्रकार बबीना विधायक श्री पारीछा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा “ मेरे विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गयी है। अधिकांश किसान अपने भरण पोषण के लिए खेती पर ही निर्भर हैं। ऐसे में इनके सामने भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है।हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों के हित के लिए हमेशा तैयार रहती है। ऐसे मुश्किल हालात में किसान हमारी सरकार से मदद के लिए आशान्वित हैं।आपसे अनुरोध है कि तहसील स्तर पर तुरंत एक समिति गठित कर किसानों की फसलों को हुए नुकसान और पशुहानि का सर्वे कराकर क्षत प्रतिशत मुआवजा दिया जाए।”

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

खेलो इण्डिया सेन्टर ने जीता जिला स्तरीय सीनियर महिला हाॅकी प्रतियोगिता का खिताब

Next Story

सांसद अनुराग शर्मा ने देखी रक्सा के गांवों में फसल बरबादी की स्थिति

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)