झांसी 24 फरवरी। वीरांगना नगरी झांसी के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने शनिवार को सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में समाधान दिवस पर शिरकत की । श्री नैथानी ने क्षेत्र का पैदल भ्रमण लोगों से बात करते हुए सुरक्षा का एहसास कराया।
डीआईजी नैथानी ने रेंज के झांसी जनपद के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में समाधान दिवस में शिरकत की और वहां आये शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये ।उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, शिकायत, महिला उत्पीड़न, त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन किया गया पुराने अभिलेखों को दुरूस्त करने के साथ ही साथ नये अभिलेख बनाने के निर्देश दिये।
सुनवाई के दौरान रेंज के सभी थाना प्रभारी को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर समयावधि के अन्दर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्मन या वारंट के अभिलेखों के अवलोकन से सम्मन या वारंटों का तामीला प्रतिशत काफी कम पाये जाने पर तामीला प्रतिशत बढाने के लिए एक उपनिरीक्षक स्तर का अधिकारी थाने पर नियुक्त के निर्देश दिये और साथ ही कहा कि न्यायालय से जारी सम्मन या वारंट का तामीला कराना शतप्रतिशत सुनिश्चित करें।
श्री नैथानी ने राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में सयुक्त टीम के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण साथ ही आगामी चुनाव के मद्देनजर समस्त चौकी प्रभारी और लेखपालों को अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों में संयुक्त रूप से कार्रवाई के आदेश दिये।डीआईजी ने थाना परिसर में निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन महिला शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये ।
उन्होंने महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की तथा रेन्ज के सभी थानों के महिला हेल्प डेस्क पर महिला सम्बन्धी आने वाली शिकायतों अथवा सेवाओं से संतुष्टि के संबंध में महिला शिकायतकर्ता से फोन पर थाना प्रभारी द्वारा स्वयं फीडबैक भी लिया जाये। महिला आगंतुकों के लिए बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। रेंज के सभी थानों में निर्माणाधीन कार्यों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था के साथ मीटिंग कर शीघ्रता से निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर निर्देश दिये।
इसके बाद डीआईजी पैदल ही क्षेत्र के मुख्य बाजार में भ्रमण के लिए निकल गये और उन्होंने व्यापारियों तथा आम लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन