झांसी 21 जनवरी। गणतंत्र दिवस, राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुंदेलखंड की हृदयस्थली झांसी की मध्यप्रदेश से लगती सीमाओं पर पुलिस के सघन चेकिंग अभियान पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस लगातार कड़ी नजर बनाये हुए हैं इसी क्रम में शनिवार देर रात दो बजे के बाद एसएसपी झांसी ने सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया।
एसएसपी ने बताया कि आगामी देशव्यापी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और इस दौरान बड़ी संख्या में झांसी से लोगों के आवागमन को देखते हुए पुलिस लगातार जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। झांसी जनपद की सीमा मध्य प्रदेश के छह जनपदों से लगती है ऐसे में झांसी की यह स्ट्रेटेजिक लोकेशन यह बेहद संवेदनशील हो जाती है। हाल ही में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बॉर्डर मीटिंग में हिस्सा लिया। इसी के तहत दिये गये निर्देशों के क्रम में सीमावर्ती इलाकों मे सघन चेकिंग की जा रही है। यहां काम कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गयी है साथ ही टेंट, सेंड बॉक्स, ड्रम,बैरियर आदि की भी व्यवस्था की गयी है। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से आने वाले रास्तों पर संदिग्ध वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है और संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ भी की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन