ललितपुर 17 जनवरी । बुंदेलखंड के ललितपुर में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से गैंगमैन की मौत हो गई।
थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम रायपुर निवासी सौरभ (26) पुत्र रमेश चंद्र रेल विभाग में गैंगमैन के पद पर कार्यरत था। वह जखौरा रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर ड्यूटी कर रहा था, उसी दौरान वह झांसी की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई, जब ट्रेन चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे लाइन से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन