झांसी 16 जनवरी। वीरांगना नगरी झांसी में आज आयोजित पतंग प्रतियोगिता में झांसीवासियों ने जमकर पतंग उड़ायी और विजेताओं ने पुरस्कार भी जीते।
विवेक निरंजन स्मृति में विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन एवं विवेक निरंजन खेल अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आठवीं पतंग प्रतियोगिता विवेक निरंजन वॉलीबाल कोर्ट,गुलाम गौस खां पार्क में आयोजित की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के संजय दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि विनोद निरंजन,संजय शर्मा एवं नरेन्द्र गुप्त दद्दू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पतंग प्रतियोगिता तीन वर्गों में पेंच पतंग प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर एवं फैशन आयोजित की गई।
पेंच प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 30 प्रतिभागियों ने सीनियर वर्ग में 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कियाऔर फैशन प्रतियोगिता में 11 ने प्रतिभाग किया।
जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 5वें राउंड में परिणाम निकला।फैशन पतंग प्रतियोगिता में तीसरे राउंड में परिणाम निकला।

फैशन पतंग में जगदीश रायकवार प्रथम, बृजेंद्र वर्मा,द्वितीयऔर आशीष कुमार तृतीय रहे। पेंच पतंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में हैदर अली प्रथम अरबाज खान द्वितीय जाहिद खान तृतीय रहे, वही जूनियर वर्ग में ईशान प्रथम, फरहान द्वितीय एवं अंशु निरंजन तृतीय रहे।
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः₹1000 ₹500 और ₹400 ट्रॉफीएवं प्रमाण पत्र टॉप 10 को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर वीरेंद्र निरंजन,सौरभ निरंजन,मोहम्मद हसन, सारांश,अमन गोरे, समर, सुमित कुमार,अभय कुमार, कार्तिक, हर्ष ,निलेश, खुशी, ध्रुव, कुमकुम ,हरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वीरेंद्र निरंजन,सौरभ निरंजन,मोहम्मद हसन, सारांश,अमन गोरे, समर, सुमित कुमार,अभय कुमार, कार्तिक, हर्ष ,निलेश, खुशी, ध्रुव, कुमकुम ,हरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामकिशन निरंजन एवं राजेश पटेल तथा आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन