डीआईजी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी

व्यापारियों को है कोई परेशानी तो पुलिस को बताएं: डीआईजी नैथानी

/

झांसी 16 जनवरी। झांसी पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी से शहर के सर्राफा व्यापारियों ने आज शिविर कार्यालय  में मुलाकात की।

मुलाकत के दौरान व्यापाारियों ने डीआईजी नैथानी को छोटे और बड़े व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद डीआईजी ने उन्हें  निर्भय होकर अपना व्यापार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि  किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पुलिस को अवश्य बताये साथ ही कहा कि  व्यापारियों एवं पुलिस में भाईचारा व तालमेल बनाए रखने को लेकर बैठक आगे भी जारी रहेगी।

डीआइजी ने बताया कि शहर में ज्यादा से ज्यादा गश्त की जाएगी साथ ही उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को प्रेरित किया ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर उन पर रोक लगाई जा सके, बाजारों में जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों के सहयोग से ठोस समाधान निकालने की  रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पुलिस प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करेंगे तथा सभी छोटे बड़े व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करेंगें।

डीआईजी ने रेंज के सभी जनपदों के प्रमुख सर्राफा मार्केट के रास्ते मे दोनों छोर पर पिकेट लगाने  तथा दुकानों के खुलने व बन्द होने के समय मीटिंग करने के निर्देश दिये।

बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी  महेश अग्रवाल,  राजकुमार अग्रवाल,  ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सेठ  मोहन अग्रवाल,  अतुल अग्रवाल, श्रीकांत गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल,  विवेक अग्रवाल,  उदय सोनी, राजेश खन्ना साहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अंतरजनपदीय बॉर्डर समन्वय बैठक में एडीजी कानपुर ने अधिकारियों के साथ की गहन चर्चा

Next Story

पतंग प्रतियोगिता में झांसीवासियों ने जमकर उड़ायी पतंग, जीते पुरस्कार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)