झांसी 14 जनवरी। बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने दो शातिर दोपहिया वाहन चोरों को आज गिरफ्तार किया और उनके पास से चाेरी की 10 मोटरसाइकिलें,एक स्कूटी और अवैध असलहा कारतूस बरामद किया ।
पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने दो शातिर दो पहिया वाहन चोरों को करगुवां जी से भगवन्तपुरा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। दोनों शातिर वाहन चोर बॉबी यादव और अनिकेत यादव झांसी जिले के ही निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि यह लोग चोरी किये गये दो वाहनों के फर्जी कागजात तैयार करते थे और फिर उन्हें ओएलएक्स के माध्यम से बेचते थे। नवाबाद और कोतवाली थानाक्षेत्र से वाहन चोरी होने पर हासिल किये गये सीसीटीवी फुटेज में इनकी साफ तस्वीरें हासिल हो गयीं । इसके बाद इन्हें ट्रैक किया गया और गिरफ्तार किया गया। शातिर चोरों की धरपकड़ में एक बार फिर तकनीक ने प्रभावी भूमिका निभायी और साफ सीसीटीवी फुटेज से मिली फोटो के आधार पर दोनों शातिरों पर शिकंजा कसा जा सका। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इनके पकड़े जाने से जनपद में हो रही दोपहिया वाहन चोरी के मामलों के जरूर कमी आयेगी।
दोनों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन