झांसी 05 जनवरी । देशभर में बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीराम जन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट की ओर से वीरांगना नगरी झांसी के चार महानुभावों को निमंत्रण भेजा गया है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहविभाग संघ चालक रहे शंकर रामचंद्र भावे के पुत्र और विश्व हिंदू परिषद एवम राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन के प्रमुख कर्ताधर्ता लोगों में से प्रमुख ओंकार भावे के भतीजे गोविन्द भावे को निमंत्रण भेजा गया है। इनके साथ हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के सुपुत्र और ओलंपियन रह चुके अशोक ध्यानचंद भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।
इनके अलावा वैद्यनाथ आयुर्वेद के संचालक एवं उद्योगपति अतुल शर्मा और बुंदेलखंड के जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध डॉ़ संजय सिंह को भी इस आयोजन का हिस्सा बनने का मौका दिया गया है।
सभी महानुभावों ने निमंत्रण पाकर खुद को आह्लादित एवं धन्य महसूस किया तथा इस अवसर को अपने जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण बताया।श्री राम जन्मभूमि पर भव्य दिव्य मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय तक संघर्ष हुआ जिसमे हजारों लाखों ने अपने बलिदान दिए।उनके त्याग और बलिदान की बदौलत आज हिंदू समाज प्रभु राम का भव्य दिव्य मंदिर और सुंदर सुसज्जित वैभवपूर्ण अयोध्या के दर्शन के साक्षी बनने जा रहा है।
इन सभी महानुभावों को प्रत्यक्ष निमंत्रण पत्र देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के विनोद अग्रवाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह
रामकेश,विभाग प्रचारक डॉक्टर अखंड प्रताप,विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र एवम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन झांसी के सह संयोजक दिनेश पाठक उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन