झांसी 21 दिसंबर । वीरांगना नगरी झांसी के चचिर्त इलाइट चौराहे पर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के किसान मोर्चें के सदस्यों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल के सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका।
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ अभद्रता करने वाले पश्चिम बंगाल के सांसद कल्याण बनर्जी और उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान मौजूद भाजपा नेता अमित साहू ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अमर्यादित आचरण करने वाले टीएमसी के नेता और सांसद कल्याण बनर्जी और उनके सुर में सुर मिलाने वाले राहुल गांधी का पुतला फूंका है।
इस दौरान किसान मोर्चा के सदस्यों ने कांग्रेस के किसान विरोधी होने को लेकर भी जमकर नारेबाजी की।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन