मातृ शक्ति सम्मेलन

झांसी के पैरामेडिकल सभागार में होने जा रहा है मातृ शक्ति सम्मेलन

//

झांसी 15 दिसंबर। वीरांगना नगरी झांसी में महिला समन्वय समिति  के तत्वाधान में 17 दिसंबर को मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।

महिला समन्वय समिति झांसी विभाग (कानपुर प्रांत) के सदस्यों ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मातृ शक्ति सम्मेलन में लगभग 1500 महिलाएं हिस्सा लेंगी जोझांसी महानगर, ग्रामीण के साथ साथ जालौन और ललितपुर जिले से आयेंगी।

समिति की प्रांत सह-संयोजिका और  झांसी विभाग की संयोजिका अंजु गुप्ता ने कहा कि मातृ शक्ति सम्मेलन संस्कृति, संस्कार और स्वावलंबन की पाठशाला है। आधुनिकता की इस दौड़ में भारतीय संस्कृति और मूल्यों की सभी ओर मांग है लेकिन महिलाओं के संस्कारित और स्वावलंबी न होने के चलते सामाजिक ढांचा चरमरा  रहा है। इस चरमराते सामाजिक ढांचे कोआज संभालना बहुत जरूरी है।

इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बरकरार रखने, उसके प्रति जागरूकता पैदा करने और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का विचार-विमर्श के साथ -साथ भारतीय परिवार व्यवस्था, पर्यावरण, स्वावलंबन, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, भारतीय स्त्री चिंतन, क्षेत्रीय महिलाओं की समस्या और समाधान तथा वर्तमान समय में देश की प्रगति में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर विचार रखे जायेंगे।

इस दौरान झांसी महानगर संयोजिका दीपिका वार्ष्णेय, झांसी ग्रामीण संयोजिका मेनका, जिला जालौन संयोजिका रचना श्रीवास्तव, जिला ललितपुर संयोजिका डॉ़ प्रीती पाठक, रूचिका, अवनीराजपूत, सुधा सोलंकी, संगीता जोशी, मनु शर्मा, विनीता शुक्ला, अनुराधा सब्रवाल और अंजली सक्सेना आदि उपस्थित रहीं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के मऊरानीपुर में आयोजित की गयी खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता

Next Story

जनपदस्तरीय मातृ-मृत्यु समीक्षा में नवम्बर 23 में मातृ मृत्यु के कारणों पर हुई चर्चा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)