झांसी 15 दिसंबर । वीरांगना नगरी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के हुनरबाज क्लब ने विश्वविद्यालय के महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में लौह पुरूष के नाम से विख्यात देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को आज उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर फूड टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शिव कुमार कटियार ने कहा कि सरदार पटेल अपने फ़ौलादी संकल्पों के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं।
हुनरबाज क्लब के समन्वयक ऋतिक पटेल ने बताया कि भारत की भूमि इतनी विशेष ना होती अगर इस भूमि में सरदार पटेल, भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों का बलिदान ना होता। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में अजय कुमार, अरुण चंदेल, अनिल पस्तोर, अंकुश प्रजापति, शिवम पटेल, दिया राजपूत, नेहा राजपूत, पारस, विकास धाकड़, नागेंद्र कुमार, अनुज पटेल, संदीप कुमार, अरुन तिवारी, दीपेंद्र सिंह, रवि वर्मा बृजेश पटेल व नैंसी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
