56 उप्र एनसीसी बटालियन

56 उप्र एनसीसी बटालियन झांसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संपन्न

/

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी  में बुधवार को 56 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन झांसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह टैगोर लाइन, लाल कुर्ती, झांसी कैंट में संपन्न हुआ ।

56 उप्र एनसीसी बटालियन

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस 10 दिवसीय शिविर में एनसीसी कैडेट को ड्रिल, हथियारों से वाकफियत, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट, साइबर सिक्योरिटी आदि के प्रशिक्षण के साथ-साथ आपातकाल में एनसीसी की भूमिका, आगजनी से सुरक्षा, यातायात नियमों की जानकारी, स्वास्थ्य एवं साफ सफाई, संतुलित आहार, लीडरशिप, व्यक्तित्व विकास, जल संरक्षण, राष्ट्र निर्माण, युवाओं का सामाजिक कार्य में योगदान, राष्ट्र निर्माण में एनसीसी का योगदान, संचार कौशल एवं साक्षात्कार आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं प्रदर्शन दिए गए।

56 उप्र एनसीसी बटालियन

शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी संपन्न कराई गई जिसमें वॉलीबॉल, ड्रिल, रस्सा कशी, टेंट पिचिंग आदि में बालक एवं बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया । इसके पश्चात कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत कक्कड़ द्वारा कैडेट्स को संबोधित किया गया तदोपरांत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए ।

प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अंशुमन सक्सेना के अधीन टोली ने अति सराहनीय कार्य किया !सूबेदार मेजर ओमवीर, कैंप एडजिटेंट टेंट लेफ्टिनेंट विशाल यादव, लेफ्टिनेंट संजीव शुक्ला, लेफ्टिनेंट संतोष कुमार गुप्ता, लेफ्टिनेंट नीलम सिंह, फर्स्ट अफसर अरुण कुमार दीक्षित, सेकंड अफसर मोइन अख्तर, थर्ड अफसर उदय जैन, सूबेदार विजय पाल सिंह सूबेदार राज बहादुर गुरुंग, सूबेदार मोहम्मद इशाक, नायब सूबेदार ओमप्रकाश यादव सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अरविंद विश्वकर्मा, आनंद सिरौठिया,  चंद्र एवं अंजना निगम ने कठोर परिश्रम कर कैंप को अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचा ।

अंत में कैंप कमांडेंट ने कैंप में आए सभी एनसीसी अधिकारी, कैडेट्स एवं अन्य सहयोगियों को एनसीसी के हित में राष्ट्र निर्माण करने पर बल दिया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

घर आने से मना किया तो सिर पर पत्थर से वार कर ले ली जान

Next Story

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)