झांसी जनपद

24वीं अन्तरजनपदीय रेस एवं प्रतियोगिता का शुभारम्भ

झांसी 03 नवंबर । झांसी जनपद में आज 24वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर पुलिस एसॉल्ट एफिशियन्सी रेस एवं राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ हुआ।

झांसी जनपद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस.ने 33 वीं वाहिनी पीएसी राजगढ़ में 24वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर पुलिस एसॉल्ट एफिशियन्सी रेस एवं राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता-2022 का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन की 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पहले दिन पर जवानों द्वारा दीवार पर चढ़ना, कटीले तारों को पार करना, मंकी रूफ, सुरंग, डवलडिच आदि बाधाओं को समयबद्ध तरीके से पार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । इस प्रतियोगिता का समापन उपमहानिरीक्षक द्वारा पांच नवंबर को किया जायेगा।

झांसी जनपद

      प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर सेनानायक 33 वीं वाहिनी पीएसी  के.पी यादव, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी टहरौली  विवेक सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध धर्मेन्द्र यादव, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक कल्याण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक  चन्द्र भूषण पाण्डेय, सूबेदार मेजर 33वीं वाहनी पीएसी झाँसी, सभी टीमों के मैनेजर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

झांसी जनपद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भाेगवादी संस्कृति के चलन के बीच विज्ञान को भी अपने लिए खींचनी होगी रेखा: प्रो़ त्रिपाठी

Next Story

मोदी ने मध्य प्रदेश दुर्घटना पर जताया गहरा शोक,राहत राशि की घोषणा

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)