हॉकी टूर्नामेंट

12वे इंडियन ऑयल विनोद खांडेकर ऑल इंडिया गोल्डकप हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ

//
झांसी 02 फरवरी । झांसी स्थित मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में  आज 12वे इंडियन ऑयल विनोद खांडेकर अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्डकप हॉकी टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।
हॉकी टूर्नामेंट
      माइसेम सीमेंट और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रायोजित इस हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ मध्यप्रदेश उच्चन्यायालय की इंदौर बैंच के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शुभ करण सिंह रंधावा (आपरेशन ऑफिसर) इण्डियन ऑयल मोहन राज गुप्ता, प्रबन्धक (सुरक्षा) इण्डियन ऑयल,  गौरंग राव  प्लांट हैड, माइसेम सीमेन्ट,  अनूप सिंह हैड एचआर एण्ड एण्डमिनिस्ट्रेशन माइसेम सीमेन्ट,  डाॅ0 रोहित पाण्डेय रहे।      अतिथियों ने विनोद खण्डकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्यांजलि दी एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर आर्शीवाद दिया।
हॉकी टूर्नामेंट

शुभारम्भ मैच एल.वी.एम. हाॅकी एकेडमी, झांसी एवं एम.एस. स्पोर्टस एकेडमी धौलपुर के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में झांसी ने 8-3 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। झांसी की टीम के खिलाडी ऋषभ आनन्द ने 02 गोल हर्षित कुशवाहा ने 03 गोल, कोमल सिंह 01 गोल, रिषभ गुप्ता 01 गोल एवं सत्यम कुशवाहा ने 01 गोल किया।
टूर्नामेन्ट का दूसरा मैच ग्वालियर हाॅकी संघ एवं डी.एच.ए. आगरा के मध्य खेला गया। जिसमें ग्वालियर ने 8-2 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। ग्वालियर के खिलाडी सागर बाथम ने अपनी टीम के लिए 04 गोल कर हेर्टिक के साथ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। दीपक सिंह ने 03 गोल किये, विनय एवं सोहेल अली ने 1-1 गोल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सागर बाथम को दिया गया। पहले मैच में झांसी के ऋषि आनन्द को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हॉकी टूर्नामेंट
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस अनिल वर्मा ने खिलाडियों की खेल भावना एवं मन लगाकर खेलने को प्रोत्साहित किया।
आज के अवसर पर झांसी के कई वरिष्ठ हाॅकी खिलाडी जेपी तिवारी, अशोक ओझा, सुबोध खण्डकर, सलीमुद्दीन, नरेन्द्र गोस्वामी “सग्गू”, संजय गौतम, पी के श्रीवास्तव, विजय खरे ने अतिथियों को बूके एवं बैच लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जस्टिस  अनिल वर्मा को शाॅल, श्रीफल एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया।

    आज के मैच में एम्पायर की भूमिका सुनील कुमार (उमरिया), रहिस कुरेशी (ग्वालियर), अमित गुप्ता, सैयद अली, जावेद खान, रूपेन्द्र कुमार रहे। टूर्नामेन्ट डायरेक्टर राजेश बिहारी (नागपुर) एवं टूर्नामेन्ट ऑफिसर  संजय गौतम (आगरा) रहे। टैक्निकल टेबल पर मेडम सुनीता तिवारी, सतीश चन्द्र लाला एवं विनय खण्डकर रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा जी ने एवं अन्त में सुबोध खण्डकर आयोजन सचिव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कलाकार परिस्थिति को स्वयं के अंदर उतार लेता है: प्रो. मुकेश पाण्डेय

Next Story

एमएलसी शिक्षक चुनाव:प्रथम वरीयता की मतगणना समाप्त, भाजपा को बढ़त

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)