

शुभारम्भ मैच एल.वी.एम. हाॅकी एकेडमी, झांसी एवं एम.एस. स्पोर्टस एकेडमी धौलपुर के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में झांसी ने 8-3 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। झांसी की टीम के खिलाडी ऋषभ आनन्द ने 02 गोल हर्षित कुशवाहा ने 03 गोल, कोमल सिंह 01 गोल, रिषभ गुप्ता 01 गोल एवं सत्यम कुशवाहा ने 01 गोल किया।
टूर्नामेन्ट का दूसरा मैच ग्वालियर हाॅकी संघ एवं डी.एच.ए. आगरा के मध्य खेला गया। जिसमें ग्वालियर ने 8-2 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। ग्वालियर के खिलाडी सागर बाथम ने अपनी टीम के लिए 04 गोल कर हेर्टिक के साथ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। दीपक सिंह ने 03 गोल किये, विनय एवं सोहेल अली ने 1-1 गोल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सागर बाथम को दिया गया। पहले मैच में झांसी के ऋषि आनन्द को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस अनिल वर्मा ने खिलाडियों की खेल भावना एवं मन लगाकर खेलने को प्रोत्साहित किया।
आज के अवसर पर झांसी के कई वरिष्ठ हाॅकी खिलाडी जेपी तिवारी, अशोक ओझा, सुबोध खण्डकर, सलीमुद्दीन, नरेन्द्र गोस्वामी “सग्गू”, संजय गौतम, पी के श्रीवास्तव, विजय खरे ने अतिथियों को बूके एवं बैच लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जस्टिस अनिल वर्मा को शाॅल, श्रीफल एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया।