झांसी 13 दिसंबर । झांसी के कुंजबिहारी मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज से हो गया और इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी ।
मंगलवार को दोपहर दो बजे गाजे बाजे के साथ धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।पचकुंइया मंदिर में जगत जननी माँ भगवती का पूजन अर्चन कर वृंदावन धाम से पधारे भागवताचार्य राधा वल्लभ जू महाराज ने कलश पूजन किया वहीं से कलशों में जल भरकर यात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण धारण कर मुख्य यजमान श्रीमती अंकिता सोहित गुप्ता चल रहे थे।पीतवस्त्रधारी 251 महिलायें सिर पर कलश लिये चल रही थी।
मनमोहक नृत्य करते घोडे, चाचर नृत्य करते युवा, डीजे एवं बैंडबाजों की धार्मिक धुन पर नृत्य करती भक्तों की टोली सभी का मनमोह रही थी। एक बग्गी में विराजमान राधा कृष्ण के स्वरूप तो दूसरी बग्गी में विराजमान भागवताचार्या का जहां स्थान स्थान पर तिलक एवं आरती कर स्वागत हुआ वहीं शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं पर जमकर पुष्प वर्षा हुई एवं श्रद्धालुओं को जलपान , माखन मिस्री, केक एवं फल, मिष्ठान्न आदि वितरित कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
पंचकुइयां मंदिर से प्रांरभ हुई शोभायात्रा खण्डेराव गेट, आतियां तालाब, बीकेडी होते हुए कुंज बिहारी मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष डाण्धन्नूलाल गौतम, सीताराम कुशवाहा, घनश्याम बिदुआ, वीरेंद्र कुमार, रवीश त्रिपाठी, उमेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, पंकज गंधी, जीतू सोनी , राकेश सोनी , संतोष पाठक , कुक्कू अग्रवाल , मनोज गुप्ता, रिंकू वर्मा, संदीप जैन, सोनू रावत, मयंक अग्रवाल, सुरेश खटीक, शोभित सोनी, सूरज साहू, सत्यम साहू, शिव साहू सिद्धार्थ, दीपक, महेश राजपूत, गौरव खटीक, आलोक वर्मा , अभिषेक तिवारी, दिनेश लोहे वाले, अशोक नजा, एड. अमित ओझा, धीरज अग्रवाल , संजीव पालर, अमित पाण्डेय , सागर अग्रवाल, रामबावू पालर वाले एवं पंकज जैन आदि ने तिलक कर भागवताचार्य की आरती उतारी एवं आशीर्वाद लिया।
मंदिर के मुख्य द्वार पर महंत राधामोहन दास महाराज ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत कर विराम कराया।भागवत पुराण एवं भागवताचार्य का माल्यार्पण कर व्यास पीठ पर आसीन कराया। श्रीगणेश पूजन पुराण पूजनएव्यास पूजन उपरांत भागवताचार्य राधाबल्लभ जू महाराज ने प्रथम दिवस का प्रसंग सुनाते भागवत के महत्तम की चर्चा की ।
वैभव सिंह