झांसी में तैनात सिपाही ने यूपीपीएससी में मारी बाजी, तहसीलदार के पद पर हुआ चयन
झांसी11 अक्टूबर । वीरांगना नगरी झांसी में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अनिल चौधरी ने यूपीपीएससी की परीक्षा में बाजी मारते हुए 21 वीं रेंक हासिल की है।
यूपीपीएससी में 21वीं रेंक हासिल करने वाले श्री चौधरी का तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है।
उन्होंने साबित किया कि सच्ची लगन और मेहनत के बल पर ऊंचे मकाम हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं। सिपाही के पद पर रहते हुए ड्यूटी की जिम्मेदारियों को निभाते हुए श्री चौधरी ने जो सफलता हासिल की है वह बाकियों के लिए भी बड़ा उदाहरण है।
फिरोजाबाद के रहने वाले श्री चौधरी ने 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नौकरी हासिल की थी और अब अपने करियर को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया है।