झांसी 19 अगस्त । आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के आधार पर आज एक के बाद एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की फेहरिस्त पेश की।
यहां प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा “ प्रधानमंत्री जी जब सदन में बोल रहे थे तो भ्रष्टाचार की सफाई का दावा करते है। प्रधानमंत्री जी कहीं भी भाषण देते हैं, सबसे बड़ा दावा उनका रहता है कि देखो हमने भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया।वो अलग बात है कि जब से 2014 से मोदी वाशिंग पाउडर आया तो सारे भ्रष्टाचारियों को धो-धोकर राजा हरिश्चंद्र बनाकर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।एक ऐसा खुलासा कैग की रिपोर्ट के माध्यम से हुआ है जिसमें पिछले 9 वर्षों में नरेंद्र मोदी जी की सरकार के ऊपर सबसे बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।मोदी सरकार ने कोई छोटा-मोटा भ्रष्टाचार नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ने का काम किया है।”
परिहर ने घोटालों का खुलासा क्रम बार किया।द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बना था। लेकिन इन्होंने 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनाया।भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी, जिसमें एक किलोमीटर की सड़क 15 करोड रुपए में बननी थी।नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने उस एक किलोमीटर की सड़क का दाम बढ़ाकर 25 करोड रुपए कर दिया यानि 75000 किलोमीटर की सड़क में सीधे-सीधे 7.5 लाख करोड रुपए का घोटाले की योजना बनाई है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपाइयों ने प्रभु श्री राम को भी नहीं छोड़ा। सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि अयोध्या के अंदर अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में करीब करीब 19 करोड़ 73 लख रुपए की हेरा फेरी हुई है।आयुष्मान योजना में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना केतहत मोदी जी ने इतने लोगों को इलाज कर दिया। मोदी जी ने इतना बड़ा स्वास्थ्य का इंतजाम कर दिया। वास्तव में आयुष्मान योजना क्या है?तीन फोन नंबर पर 10 लाख लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है। मध्यप्रदेश में उन 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत हैं। मध्य प्रदेश में 8000 लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं।हरियाणा में एक समय में 4121 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है।सबसे हैरानी वाली बात यह है कि एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। मां का इलाज अलग अस्पताल में चल रहा है और बच्चे का इलाज अलग अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार टोल नियमों का उल्लंघन कर एनएचएआई ने यात्रियों ने 154 करोड़ रूपये ऐंठे। एचएएल को कैग ने फटकार लगायी है। इंजन के डिजाइन में गल्तियों के कारण 159 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और घोटाले के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए और हिंदुस्तान की आजादी के बाद आप की सरकार भ्रष्टतम सरकार है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन