भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को गति देने घर से निकले युवा: सुधीर सिंह

//

झांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त झांसी जिलाध्यक्ष ने आज युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में पूरी तन्मयता के साथ जुटने का आह्वान  किया ।

यहाँ भाजपा कार्यालय में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की मतदाता गहन पुनरीक्षण की बैठक जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ,एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ,शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी एवं महोबा जिला प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि के आतिथ्य में संपन्न हुई ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

बैठक में सर्वप्रथम सभी युवाओं से परिचय हुआ इसके बाद युवाओ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के कंधों पर हमेशा महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेवारी होती है इसी तरह इस मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में भी आप सभी कोई पूरी जिम्मेवारी से अगले कुछ दिनों तक युद्धस्तर पर कार्य करना है जिससे अवैध रूप से घुस आए घुसपैठियों को चिन्हित किया जा सके और हमे शुद्ध मतदाता सूची प्राप्त हो सके । इसके लिए आप सभी युवाओं को “बूथ पर चलो अभियान” के वाक्य को सारगर्भित करते हुए प्रत्येक बूथ पर जाना है जहां के आप निवासी है और अपने उस बूथ पर सभी मतदाताओं के फॉर्म जमा हुए कि नहीं ये देखना है आप सभी युवा साथी 50 वोटरों का लक्ष्य बनाए और उसे पूर्ण करने का कार्य करे कोई भी मतदाता चाहे वो किसी भी जाति या धर्म का हो हमे बिना भेदभाव के उसके फॉर्म को भरवाना है ।

उन्होंने कहा “आप सबका लक्ष्य गहन मतदाता पुनरीक्षण में 100 प्रतिशत सूची के शुद्धिकरण का होना चाहिए अब आपको गणना पत्रक भरवाने के साथ साथ नए मतदाताओं को भी जोड़ना है जिससे आने वाले समय में वो भी अपने मतों को प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करे इसलिए आजसे आप सभी का केवल एक ही कार्य होना चाहिए फॉर्म जमा करवाना और नए मतदाताओं को जोड़ना ।”

इस अवसर पर एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में आप सभी युवा तन्मयता के साथ जुट जाएं क्योंकि जिस ओर जवानी चलती है उस और जमाना चलता है इस मूल मंत्र के साथ आप अपनी शक्ति को पहचाने और ज्यादा से ज्यादा मत बनाने और गणना पत्रकों को भरवाने का कार्य करे।

शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने युवाओं से जो स्नातक हो चुके है उनको घर घर जाकर मतदाता बनाने के लिए प्रयास करने को कहा ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के विशेष अभियान में 223 लीटर अवैध शराब बरामद

Next Story

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में एलुम्नाई मीट का हुआ आयोजन

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू ) में गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग