जालौन 16 फरवरी । जालौन में थाना एवं ग्राम पंचायत कुठौंद प्रधान के भतीजे ने आज वीडियो कॉल करते समय अपने सीने में गोली मार ली, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी जालौन उमेश पांडे ने बताया कि आज दोपहर बाद ग्राम पंचायत व थाना कुठौंद के ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत के भतीजे पिंकू महंत (26) ने किसी से वीडियो कॉलिंग करते समय तमंचे से गोली मार ली । गोली की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे । कमरे में पिंकू लहुलुहाथा , परिजन उसे आनन फानन में सीएचसी कुठौंद ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
मामले जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक कुठौंद अखिलेश कुमार तिवारी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे ने बताया मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है जिसके आधार पर जांच की जाएगी ,गोली मारने का भी कारण पता लगाया जाएगा तथा गोली मारते समय मृतक किस से बात कर रहा था,यह भी पता लगाया जायेगा।
राजू, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन