बहने से बचे युवक

रपटे पर तेज बहाव में बहने से बचे युवक

/

झांसी 20 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी जनपद में इन दिनों हो रही लगातार बारिश  के चलते बड़ागांव थानाक्षेत्र में शुक्रवार को नदी के तेज बहाव में फंसे  मोटरसाइकिल सवार तीन युवक बहते बहते बचे।

मामला गौरारी गांव का है जहां तेज बहाव के बीच युवकों ने मोटरसाइकिल पर सवार हो नदी पर बने रपटे को पार करने की कोशिश की लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचे तेज रफ्तार बहाव में संभल नहीं पाये और मोटरसाइकिल सहित बहने लगे।

इसी बीच मौके पर मौजूद ग्रामीण उनकी मदद केलिए आये और सबने मिलकर युवकों को जैसे तैसे बचाया लेकिन पानी का वेग अधिक होने के कारण मोटरसाइकिल बह गयी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के आश्वासन के बाद हुई समाप्त

Next Story

ललितपुर : फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर निवेशकों के रूपये हड़पने वाली महिला गिरफ्तार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को