झांसी 20 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी जनपद में इन दिनों हो रही लगातार बारिश के चलते बड़ागांव थानाक्षेत्र में शुक्रवार को नदी के तेज बहाव में फंसे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक बहते बहते बचे।

मामला गौरारी गांव का है जहां तेज बहाव के बीच युवकों ने मोटरसाइकिल पर सवार हो नदी पर बने रपटे को पार करने की कोशिश की लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचे तेज रफ्तार बहाव में संभल नहीं पाये और मोटरसाइकिल सहित बहने लगे।
इसी बीच मौके पर मौजूद ग्रामीण उनकी मदद केलिए आये और सबने मिलकर युवकों को जैसे तैसे बचाया लेकिन पानी का वेग अधिक होने के कारण मोटरसाइकिल बह गयी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
