झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के पास भीड़भाड़ भरे इलाके में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने सरेराह पहले युवती को गोली मारी और उसके बाद खुद की कनपटी को भी गोली से उड़ा दिया।



दिन दहाड़े हु इस गोली कांड से भीड़भाव भरे इस इलाके में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही थाना नवाबाद सहित पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया लेकिन युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि युवती का इलाज अभी अस्पताल में किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मनीष साहू और युवती कृतिका दोनों ही ललितपुर के तालाब पुरा मोहल्ला निवासी हैं। कृतिका विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक युवती के साथ विश्वविद्यालय गेट के पास ही खड़ा होकर बात कर रहा था। इसी बीच अचानक उसने तमंचा निकालकर युवती पर गोली चला दी और युवती खून से लथपथ सड़क पर गिर गई ,इतना ही नहीं युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी कनपटी पर तमंचा रखकर गोली से उड़ा दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत ओम डेरी के पास एक युवक मनीष साहू उम्र 25 साल ने एक युवती को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों को ही इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में लाया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही मनीष की मृत्यु हो गई जबकि युवती का इलाज अभी जारी है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। प्रथम दृष्टया यह घटना निजी संबंधों के चलते होना बताई जा रही है लेकिन युवती और उनके परिजनों व दोस्तों आदि से बात करने के बाद ही इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
