ललितपुर 17 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में ब्राह्मण समाज और देवी देवताओं के खिलाफ गंदी व अभद्र टिप्पड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप झा पुत्र लखन झा निवासी ललितपुर शहर बताया ।
सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक आस्था स्थली प्राचीन सुम्मेरा तालाब स्थित है, जहां पर नरसिंह मंदिर व हजारिया महादेव के साथ-साथ अन्य देवताओं के मंदिर मौजूद हैं और शहर के श्रद्धालु यहां पर पूजन अर्चन करने के लिए आते रहते हैं। आज एक युवक इस तालाब पर आया और हजारिया मन्दिर के पास ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ भी अभद्रता पूर्ण टिप्पणी करते हुए उन्हें देवताओं को न मानने की नसीहत देने लगा।
पहले तो उस जगह पर लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन बाद में युवक की ब्राह्मणों और देवी देवताओं के खिलाफ बेबुनियाद अभद्र भाषा सुनकर उपस्थित लोगों ने आक्रोशित होकर उसकी पिटाई कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने युवक को पकड़कर कोतवाली ले आए, जहां पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त मामले में युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। सदर कोतवाल ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी।