झांसी 28 अगस्त । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय खेल दिवस(29 अगस्त) के अवसर पर खेलों और विशेषकर हॉकी के क्षेत्र मे देश और दुनिया में भारत की धाक जमाने वाले मेजर ध्यानचंद की कर्मभूमि झांसी आकर उनके योगदान को नमन करेंगे साथ ही यहां वह कई योजनाओं का भी लोर्कापण और शिलान्यास करेंगे।
केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार खेलों को बढ़ावा देने और गांव गांव में खेलों के प्रति बच्चों तथा युवाओं का रूझान बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के पीछे भी सरकार की मंशा लोगों में खेलों के महत्व को बढावा देना और लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर योगी का हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचदं की कर्मभूमि झांसी का दौरा खेलों के प्रति सरकार के गंभीर रूख को दिखाता है।
मुख्यमंत्री झांसी में करीबन एक घंटा रूकेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मंगलवार दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से झांसी के पुलिस लाइन हैलीपैड पर उतरेंगे और इसके बाद कार से सीधा कचहरी चौराहा स्थित शिक्षा भवन पहुंचेगे और यहा नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन व भ्रमण करेंगे । यहां से वह रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बनायी गयी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे साथ ही हॉकी को समर्पित म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री इसके बाद ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंच कर विभिन्न परियोजनाओं का लोर्कापण और शिलान्यास करेंगे।यही पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वह ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे और खेलों की दुनिया में दद्दा के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनाये गये स्टेडियम में एक हॉकी मैच का भी शुभारंभ करेंगे।
इन आयोजनों के बाद वह कार से पुलिसलाइन हैलीपैड पहुंचेगे और हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के दतिया के लिए रवना हो जायेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन