बेबी रानी मौर्य

हर बेटी को आगे बढाने के लक्ष्य के साथ योगी सरकार: बेबी रानी मौर्य

//

झांसी। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वीरांगना नगरी झांसी में कहा कि  इस प्रदेश में पैदा होने वाली हर बेटी हमारी है और हर बेटी को आगे बढाना है। योगी सरकार किसी तरह का भेदभाव नहीं करती है।

 बेबी रानी मौर्य
बेटी बचाओ, बेटी पढाओं अभियान के दस वर्ष पूरे होने के क्रम में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर श्रीमती मौर्य ने यहां जिला महिला अस्पताल में “कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम” में हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में पिछले 24 घंटे मे जन्मी 15 शिशु बालिकाओं और उनकी माताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज जिन बालिकाओं का सम्मान किया गया है न उनका वर्ग, न जाति और न ही धर्म देखकर सम्मान किया गया है। हर बेटी हमारी है और हर बेटी को आगे बढाने के लक्ष्य के साथ योगी सरकार आगे बढ रही है।”

 बेबी रानी मौर्य
उन्होंने कहा “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बालिका दिवस आज प्रदेश भर में मनाया जा रहा है। हम इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। बेटियों के जन्म और बेहतर लालन पालन को सुनश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में जन्मी बेटियों का स्वागत हमने किया है यह आगे प्रदेश में लिंगानुपात को बेहतर करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। बेटियों को समाज में बेटों के बराबर अधिकार सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। भ्रूण हत्या और दहेज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है।”

महिला कल्याण मंत्री ने कहा कि मेरा विभाग भी बेटी के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक बालिकाओं को समय समय पर कुछ धनराशि देते हुए 25 हजार की कुल धनराशि मुहैया कराने का काम कर रहा है। मैंने आज भी अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन बेटियों ने कल से आज तक जन्म लिया है उनको बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान से जोडो। सभी के आवेदन लेकर खाते में पांच पांच हजार रूपये डाले जाएं।”

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की समस्या को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर अवगत करायेंगी और निश्चित रूप से डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाया जायेगा।

इस अवसर पर शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी, सीएमओ डॉ़  सुधाकर पाण्डेय ,मुख्य विकास अधिकारी  जुनैद अहमद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों पर झांसी पुलिस ने कसा शिकंजा

Next Story

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत महिला पत्रकारों को हेलमेट वितरित

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)