झांसी। बुंदेलखंड में झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं 56 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में “योग मैराथन—एक स्वस्थ समाज की ओर” शीर्षक से एक भव्य आयोजन आज सम्पन्न हुआ ।
इस आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। मैराथन का शुभारंभ झाँसी के ऐतिहासिक किले से हुआ, जिसे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय एवं 56 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रशांत कक्कड़ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ का मार्ग झांसी किला, झोकन बाग, कचहरी चौराहा, महाराजा अग्रसेन चौराहा, आरटीओ, एसबीआई शाखा (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर) होते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुआ। पूरे मार्ग में विद्यार्थियों, शिक्षकों और शहरवासियों में उत्साह और अनुशासन की अनूठी छवि देखने को मिली।
कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने योग को जीवन का विज्ञान बताते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मानसिक स्पष्टता, आत्मबल और संतुलन का माध्यम है। उन्होंने युवाओं को योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया और विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित योग वाटिका का लोकार्पण करते हुए इसे स्थायी स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बताया।
कर्नल प्रशांत कक्कड़ ने कहा कि एनसीसी और योग दोनों ही आत्मसंयम, अनुशासन और नेतृत्व के मूल आधार हैं। इस आयोजन से युवाओं में इन मूल्यों का समावेश होगा, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सशक्त बनाएगा।
इस आयोजन में कुल 228 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में लोगों ने पुष्पवर्षा और तालियों के साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया।