झांसी 15 अगस्त। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कार्यकारिणी ने आजादी के 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज मिस्टर झांसी बॉडी शो और स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया।


प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर में किया गया। बॉडी शो प्रतियोगिता में यश वर्मा ने जबरदस्त शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करते हुए मिस्टर झांसी का खिताब अपने नाम किया जबकि दूसरे स्थान पर दीपक चौरसिया और तीसरे स्थान पर मोहित खत्री रहे।दूसरे वर्ग में गौतम साहू पहले स्थान पर रहे तो साहिल खान को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में शिवम प्रथम, अभिनेंद्र यादव दूसरे और अनुष्का तीसरे स्थान पर रहे। समीर, विशाल बघेल और आर्यन सिद्धकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। बॉडी शो के निर्णायक अविनाश पॉल व भीमसिंह रहे और स्लो साइकिल रेस के निर्णायक शत्रुघन सिंह,अब्बास रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल के खेलकूद अधिकारी/ सीनियर डीईई टी आर डी मयंक शांडिल्य व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य
प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर रेलवे इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, बृजेन्द्र यादव ,संतोष वर्मा, नीरज वर्मा, अनिरुद्ध सिंह यादव, नीरज त्रिपाठी, स्वर्ण सिंह ठाकुर, तेज सिंह मीणा, अतहर निहाल सिद्दीकी, नंदकिशोर आदि
कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
