झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, निजी विद्यालयों, मदरसा, अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। 

कृमि संक्रमण से बच्चों का स्वास्थ्य होता है प्रभावित : सीएमओ

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, निजी विद्यालयों, मदरसा, अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों, निजी विद्यालयों, मदरसा, अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। 

स्वास्थ्य विभाग झांसी द्वारा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बाहर दतिया गेट में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ सुधाकर पांडे ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य स्तर से पर्यवेक्षक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की संयुक्त निदेशक डॉ शालू गुप्ता सम्मिलित हुईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉ शालू गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए वर्ष में दो बार माह फरवरी एवं माह अगस्त में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोर किशोरियों को पेट के कीड़े मारने की गोली एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है।

डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद को 9.33 लाख गोलियां खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके सापेक्ष आज जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं, रसोईया, शिक्षकों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। आज अनुपस्थित छूटे हुए बच्चों को 14 अगस्त माॅपअप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा, कृमि संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभाव, व्यक्तिगत स्वच्छता व पर्यावरणीय स्वच्छता एवं स्वस्थ आदतों और स्वस्थ व्यवहारों को अपनाने संबंधी संदेशों पर चर्चा की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संयुक्त निदेशक पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों ने बालिकाओं के सामने स्वयं एल्बेंडाजोल की गोली खाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन द्वारा किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर अनुराग शर्मा ने की रेल मंत्री से भेंट

Next Story

पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के