झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में इन दिनों विश्व पर्यावरण पखवाड़ा चल रहा है और 22 मई से शुरू हुआ यह पखवाड़ा 05 जून तक चलेगा । इस वर्ष ‘ एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन’ की थीम पर मनाया ज रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन सहित ग्वालियर, मुरैना, डबरा, दतिया, ललितपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट एवं उरई स्टेशनों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज विभिन्न स्टेशनों पर बने कार्यालय में रेलवे कॉलोनी के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने रंगों का इस्तेमाल करते हुए कलात्मक तरीके से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बांदा स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को बुलाकर उनको काउंसिल किया गया कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल कम से कम करें हमारे देश में पेड़ों से मिलने वाली दातुन को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। स्वदेशी अपनाकर मसूड़ों को स्वस्थ रखें।
हाउसकीपिंग स्टाफ को बायो टॉयलेट के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही रेल यात्रियों को ग्रीन वेस्ट और ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 1 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत झांसी मंडल को 35000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मंडल द्वारा दिनांक 1 जून 2025 तक 13000 से अधिक वृक्ष रोपित किए गए हैं।
रेलवे प्रशासन का उद्देश्य केवल स्टेशन परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाना ही नहीं, बल्कि यात्रियों और आमजन में हरित सोच का विस्तार करना भी है। झांसी मंडल इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि जनभागीदारी से पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन