झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के पद पर नववियुक्त संतोष कुमार देव पांडेय ने आज पदभार ग्रहण किया और इस अवसर पर महिला शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की ।

महिला शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन में प्रदेश की संगठन मंत्री संगीता सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री पांडेय से मुलाकात कर पदभार ग्रहण करने शुभकामनाएं दी और उन्हें महारानी लक्ष्मीबाई का प्रतीक चिन्ह तलवार व पगड़ी भेंट की।
लंबे समय से रिक्त एडी बेसिक के पद पर नव नियुक्त श्री पांडेय से प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने महिला शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की तथा जनपद में शिक्षा की स्थिति में सुधार के लिए उनसे सहयोग की अपेक्षा की । प्रतिनिधि मंडल की समस्त शिक्षिकाओं को शिक्षा में सुधार हेतु किए जाने वाले हर कार्य में सहयोग करने का मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक संतोष कुमार देव पांडेय ने आश्वासन दिया।
इस मौके शिक्षिका किरन लता,प्रीति चौरसिया, रीता सोलंकी, दीपा रायकबार आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
