झांसी 03 नवंबर । झांसी स्थित बुन्देलखंड महाविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय की स्थापना के गौरवशाली अमृत महोत्सव (75 वें वर्ष) के उपलक्ष्य में दो दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ एस के राय के नेतृत्व में देश भर से आये विभिन्न प्रकाशको पुस्तक विक्रेताओं द्वारा महाविद्यालय में पुस्तक स्टॉल लगाये गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा नेता प्रदीप सरावगी, प्रो़ एन एस सेंगर (प्राचार्य, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी), प्रो. बी बी त्रिपाठी (निदेशक संस्कृत शोध पीठ, बुन्देलखंड विश्वविद्यालय,), प्रो़ टी के शर्मा (प्राचार्य, बीबीसी ), मनोहर लाल वाजपेई (वरिष्ठ कार्यकरणी सदस्य, बीकेडी), राजीव नायक (प्रबन्ध कार्यकरणी सदस्य, बीकेडी), अशोक अग्रवाल काका जी (मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक), उप-प्राचार्य प्रो़ जितेन्द्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेष मिश्रा, आयोजक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ अरविन्द सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काट कर किया गया।
पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं सुधी पाठकों में खूब उत्साह दिखा, सभी ने बढ़-चढ़कर पुस्तक मेले में प्रतिभाग कर मनपसंद पुस्तकों को क्रय किया गया । पुस्तक मेले के आयोजन में डॉ विवेक कुमार सिंह, डॉ रामानन्द जायसवाल, डॉ विवेक कुमार, डॉ अंकित कुमार नायक ने सफल आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मयंक त्रिवेदी द्वारा किया गया।
इसी क्रम में नारी शक्ति सम्मान समारोह रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अलका नायक, प्राचार्या आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, डॉ नीति शास्त्री, समाज सेवी, शान्ति शर्मा समाज सेविका, सुशीला दुबे उपस्थित रही।
इस अवसर पर चिकित्सा, समाज सेवा, खेल, शिक्षा जगत, मीडिया जगत से सोनिया पाण्डे, सरिता सोनी सहित 125 महिलाओं का उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो एस के राय ने की तथा आभार कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रतिमा सिंह परमार ने किया तथा संचालन साक्षी शुक्ला एवं अनुपमा ने किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो जितेन्द्र कुमार तिवारी, प्रो ज्योति वर्मा, प्रो दीपशिखा मित्तल, प्रो स्मिता जायसवाल, डॉ अरविन्द सिंह परमार, डॉ ब्रजेष मिश्रा, डॉ सुरेन्द्र नारायण, डॉ शिव प्रकाष त्रिपाठी, डॉ डी पी सिंह परिहार, डॉ शिल्पी शर्मा आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन