महिला दिवस

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

//

झांसी 07 मार्च ।  उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल की झांसी महानगर शाखा के तत्वाधान में महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

होटल श्रीनाथ पैलेस  में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झांसी के सदर विधायक  रवि शर्मा एवं झांसी विकास प्राधिकरण की सचिव उपमा पांडे  रही,विशिष्ट अतिथि कैट के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, क्षेत्राधिकार सदर स्नेहा तिवारी, विधायक रवि शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा  रही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा महिला व्यापार मंडल ने की ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा बताया है कि प्रत्येक वर्ष समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान करते हैं एवं समाज में महिलाओं को यह संदेश देने का भी काम करते हैं कि हम महिला अबला नहीं सबला है और संस्था महिलाओं के विकास एवं स्वमलंबी बनाने के लिए भी कार्य करती है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने जिला महिला व्यापार मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि हमेशा महिलाओं के मान, सम्मान और स्वाभिमान में आगे रहकर समाज को अच्छा  संदेश देने का काम संगठन कर रहा है ।

महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेषता अतिथि ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं डॉ अलका सेठी,  ईशा अरोड़ा, डॉ मोनिका कोहली, गायत्री देवी को सम्मानित किया एवं हमारे कार्यक्रम में उत्कृष्ट  सेवा सम्मान मधुसिंह, प्राची गुप्ता, अमृता गावडे,संध्या सिंह, रश्मि राय, रमिंद्री पाल को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा की संरक्षक संजना पटवारी, चंदा अरोड़ा, ज्योति कंचन, नीलम सिंह, रेखा श्रीवास ,शोभा निगम, प्रियंका गोस्वामी, दीपमाला सिंह चौबे आदि विशेष रूप से उपस्थित रही  महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किए गए । कार्यक्रम का संचालन अमृता गावडे एवं रश्मि राय एवं आभार प्रेमलता सेन.ने व्यक्त किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को आज बांटी गयी एक करोड़ की धनराशि: अनुराग शर्मा

Next Story

महाशिवरात्रि पर हर -हर महादेव और बम बम भोले के जयघोषों के साथ मिली भव्य शिव बारात

Latest from Jhansi