झांसी। हीराकुण्ड एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर झांसी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित उतर गया और स्टेशन के ही वेटिंग रूम में महिला का सुरक्षित प्रसव भी कराया गया।

इस पूरे घटनाक्रम में रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और सावधानी पूर्ण कार्रवाई से महिला को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।


हीराकुण्ड एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला यात्री पूनम को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी वरिष्ठ सीसीटीसी सुनील यादव और सारिका सचान ने डिप्टी एसएस को दी।
जानकारी मिलने के बाद डिप्टी एसएस ने स्टेशन पर महिला को उतारने की पूरी व्यवस्था की और पूनम को सुरक्षित वेटिंग रूम में लाया गया ,जहां महिला टिकट चेकिंग और आरपीएफ महिला स्टाफ के सहयोग से पूनम का प्रसव कराया गया पूनम ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया।
इसके बाद रेल कर्मियों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर कर मां और बच्चे दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
इस पूरे घटनाक्रम में रेलवे के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के त्वरिता से और मानवीय संवेदनाओं को ऊपर रखकर काम करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया है


वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन