ललितपुर 28 मार्च । ललितपुर के थाना बानपुर अंतर्गत गुगरवारा गांव में मंगलवार को फसल की थ्रेशिंग कराते समय मशीन में फंसकर एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम गुगरवारा निवासी सरोज (40) पत्नी गोविन्दास गेहूं की फसल की कटाई के बाद अपने खेत में पति एवं अन्य परिजनों की मदद से थ्रेशिंग करवाने का काम कर रही थी, जब वह थ्रेशर के पास फसल उठाकर दे रही थी, तभी अचानक उसकी साड़ी थ्रेशर के पंखे में फंस गई और वह खिंचकर मशीन के अंदर चली गई व गम्भीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में मशीन बन्द करके महिला को अंदर से निकाल कर लहूलुहान अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन