ललितपुर 18 अगस्त ।बुंदेलखंड के ललितपुर में राजमार्ग 44 के समीप शुक्रवार को बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गईं।
थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धमना निवासी 40 बर्षीय सरोज पत्नी सुरेश अपनी रिस्तेदारी में थाना नाराहट कस्बे में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हो रहे भंडारे में शामिल होने के लिए अपने पुत्र के साथ बाइक से गई हुई थी। भंडारे में शामिल होकर अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर लौट रही थी, वह राजमार्ग 44 के समीप पहुंची ही थी कि अचानक महिला की साड़ी बाइक की चैन में फंस गईं व अनियंत्रित होकर बाइक से गिर कर मौके पर ही बेहोश हो गई।
उसके पुत्र द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराना चाहा लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने घर ले गये।
सं वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन