महिला की मौत

ललितपुर : बाइक से गिरकर महिला की मौत

ललितपुर 31 जुलाई । बुंदेलखंड में ललितपुर के थाना पाली क्षेत्र में सोमवार को बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी।

थाना पाली क्षेत्रअंतर्गत ललितपुर सागर राजमार्ग 44 पर स्थित ग्राम पटउआ के पास आज रगवर अपनी बाईक पर अपनी पत्नी निबाहोबाई (30) को बिठाकर अपने गांव जा रहे थे, तभी बाइक पर बैठी  निबाहोबाई अचानक बाइक  से सड़क पर गिर गई व गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरधा ले जाया गया,  जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद  जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने परीक्षोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में जिला पंचायत की जमीन पर बनने जा रहा है बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्पलेक्स

Next Story

अजब गजब रीतिरिवाज : शोक में नहीं डीजे पर नाचते गाते निकलती है शव शात्रा

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को