ललितपुर 24 मई । बुंदेलखंड के ललितपुर में थाना जखौरा अंतर्गत हाईटेशन तार की चपेट में आने से बुधवार को एक महिला की मौत हो गई।
थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम आलापुर बड़ौरा निवासी बेबीराजा (21) पत्नी भैया यादव आज अपने कच्चे मकान में मरम्मत रही थी । मकान के आसपास की जमींन गीली थी, उसी समय तेज हवा चलने लगी और उसके मकान के पास में ही खड़ा हुआ पेड़ ऊपर से निकले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे पूरे पेड़ में करंट दौड़ गया । जमींन गीली होने के कारण महिला भी करंट की चपेट में आ गई व झुलसकर अचेत होकर गिर गई।
परिजनों ने जब देखा तो उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है।
डेस्क
बुंदेलखंड कनेक्शन