झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के लहचूरा थानाक्षेत्र में रविवार सुबह घर में लगी आग की चपेट में आकर एक महिला और उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गयी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लहचूरा थानाक्षेत्र के बरूआ माफ गांव में पूजा कुशवाहा (22) पत्नी कौशल और उसके एक साल के बेटे राज कुशवाहा की घर के एक कमरे में लगी आग की चपेट में आकर मौत हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि 112 पर सूचना मिली थी कि बरूआ माफ गांव में एक महिला और उसके बच्चे की आग में जलकर मौत हो गयी है। जिस समय यह घटना हुई उस समय पूजा के ससुरालीजन खेत पर काम के लिए गये हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पूजा की शादी चार साल पहले हुई थी। घटना के बारे में उसके माता पिता को इस बारे में जानकारी दे दी गयी है। पूजा के पति सहित ससुरालीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और जांच के बाद ही आग लगने के कारणों तथा अन्य सवालों के बारे में जानकारी मिल पायेगी।
घर के भीतर ही विवाहिता और उसके मासूम बच्चे की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन