सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास

सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास से बुंदेलखंडवासियों को जल्द मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

/

झांसी 30 नवंबर । झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में निमार्णाधीन 500 बेड के अस्पताल को जल्द पूरा करने के लिए लंबित सरकारी और वित्तीय स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर किये गये प्रयास अब रंग ला रहे हैं और अस्पताल को लेकर शासन की ओर से जरूरी स्वीकृतियां देने के साथ ही इस अस्पताल का रूका हुआ काम एक बार फिर से तेजी से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।

मुख्यमंत्री के हालिया दौरे पर सांसद अनुराग शर्मा ने उनसे अस्पताल को लेकर अपने अनुरोध को दोहराया। इससे पहले भी वह लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व पत्राचार के माध्यम से इस मामले को कई बार उठा चुके थे । अब इस अस्पताल को लेकर शासन की ओर से हरी झंडी दिखाये जाने के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं इस नये अस्पताल के पूरा होने के बाद मिलने की संभावना प्रबल हो गयी है।

सांसद के अनुरोध को स्वीकार करते हुए शासन की ओर से झांसी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड के अस्पताल के विस्तारीकरण हेतु पूर्व लागत रूपये 13798.11 लाख को बढ़ाकर पुनरीक्षित लागत रु० 17453.16 लाख ( रु० एक अरब चौहत्तर करोड़ तिरपन लाख सोलह हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है । पुनरीक्षित लागत की अवशेष धनराशि प्राप्त होने से यथाशीघ्र 500 बेड के अस्पताल का विस्तारीकरण हो जायेगा।

इस अस्पताल के बनने से झांसी ही नहीं बल्कि आसपास और प्रदेश के दूसरे हिस्सों तथा मध्य प्रदेश के कई जिलों से आने वाले मरीजों को भी फायदा होगI। फिलहाल इन सभी मरीजों का दबाव मेडिकल कॉलेज में रहने से काफी भीड़ रहती है । अक्सर जगह के अभाव में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है , यहां तक कि उन्हें निजी अस्पतालों के साथ ग्वालियर दिल्ली तक जाना पड़ जाता है । नया 500 बेड का अस्पताल बनने से मरीजों को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा ।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मंदिर में खंडित की गयी प्रतिमा ,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

Next Story

बुंनिमो ने फिर उठायी बुंदेलखंड राज्य की मांग, सौंपा ज्ञापन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)