झांसी सांसद खेल महोत्सव

झांसी सांसद खेल महोत्सव समापन समारोह में होगा विजेता प्रतिभागियों का सम्मान

///

झांसी। विगत कई महीनों से झांसी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। समारोह में सभी आयोजनों के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

यह आयोजन देशभर की विभिन्न लोकसभाओं में एक साथ संपन्न हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगे।

झांसी लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन न्याय पंचायत स्तर से प्रारंभ होकर ब्लॉक पंचायत, विधानसभा एवं जनपद स्तर तक क्रमबद्ध रूप से किया गया। इन सभी चरणों में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का सफल आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पं. दीनदयाल सभागार में आयोजित होने जा रहे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि झांसी सांसद अनुराग शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे ।

सांसद खेल स्पर्धा के लोकसभा प्रभारीदेवेश तिवारी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देना है। चयनित खिलाड़ियों को जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कुटुम्ब प्रबोधन के द्वारा ही परिवार से लेकर देश के उत्थान तक कि यात्रा संभव : स्वान्त रंजन जी

Next Story

झांसी: रवि शर्मा ने योगी से मिल उठायी बीआईईटी को टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की मांग

Latest from Jhansi