ग्रामीणों में मचा हडकंप
झांसी 23 दिसंबर। झांसी में मऊरानीपुर थानक्षेत्र के रौनी गांव में आज एक पहाड़ी पर तीन बकरियों को अपना शिकार बनाने वाले विशालकाय अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बृजगोपाल चरवाहा जब पहाड़ी पर अपनी बकरियां चरा रहा था तो उसकी तीन बकरियों को विशालकाय अजगर ने अपनी मजबूत पकड़ की गिरफ्त में ले लिया। यह देखकर घबराये बृजगोपाल ने तत्काल इसकी सूचना मऊरानीपुर थाना पुलिस और वन विभाग को दी।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू पाया गया। वन दरोगा वीरेंद्र यादव ने बताया कि अजगर की उम्र दो साल है और वजन लगभग 40 किलो है। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर लहचूरा के जंगलों में छोड़ दिया है।
वैभव सिंह